
जयपुर। fire in sms hospital - सवाई मानसिंह अस्पताल भवन में स्थित लाइफ लाइन स्टोर में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग चरक भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित स्टोर में लगी थी। इसके बाद आग ने प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित लाइन स्टोर को भी आगोश में ले लिया। आईसीयू के पास वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती थे।
शिफ्टिंग में एक महिला मरीज की माैत
आग से मरीजों में खलबली मच गई और धुएं से दम घुटने कई मरीजों की तबीयत खराब हो गई। दमकल कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर मरीजों को सकुशल बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। आग के दौरान शिफ्टिंग में एक महिला मरीज की जान भी चली गर्इ। मृतक महिला की पहचान बाबा देवी के रूप में हुर्इ है।
लाखों रुपए की दवाईयां जल कर राख
आग से लाइफ लाइन स्टोर का रिकॉर्ड व लाखों रुपए की दवाईयां जल कर राख हो गई। आग की सूचना पर घाटगेट, बाइस गोदाम, वीकेआई व अन्य स्थानों से करीब तेरह दमकल मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
अस्पताल के ग्राउण्ड, प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित लाइफ लाइन स्टोर में लगी आग अस्पताल प्रशासन को संदेह के घेरे में खड़ा करती है। हांलाकि पुलिस फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त कर रही है। एक के बाद एक कर तीन स्टोर में आग लगना पुलिस के भी गले नहीं उतर रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
साठ से अधिक मरीजों की बचाई जान
आईसीयू के पास वार्ड में करीब साठ से अधिक मरीज भर्ती थे। चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी ने बताया कि आग के बाद वार्ड में धुआं भर गया था। इससे वहां पर भर्ती करीब साठ से अधिक मरीजों में अफरा तफरी मच गई। मरीजों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन भी मौजूद थे। धुएं से दम घुटने से कई मरीजों की तबीयत खराब होने लग गई थी। मरीजों को यह तक पता नहीं था कि निकलना कहां से है।
अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर दमकल कर्मियों ने मरीजों को सकुशल बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में पहुंचाया, तब जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। आग रात करीब तीन बजे लगी थी और करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Updated on:
10 May 2019 08:00 am
Published on:
10 May 2019 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
