
कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली "महंगाई हटाओ" महारैली को लेकर जोर शोर से तैयारियां
जयपुर। कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली "महंगाई हटाओ" महारैली को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। रैली की तैयारियों को लेकर कल पीसीसी में बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन दोपहर 12:30 बजे पीसीसी सदस्य और एआईसीसी सदस्यों की बैठक लेंगे। इसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी नेताओं को महारैली के लिए भीड़ लाने के टारगेट दिए जाएंगे।
जोशी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक— जलदाय मंत्री और हवामहल से विधायक महेश जोशी ने अपने सरकारी निवास पर आज 12 दिसम्बर को होने जा रही केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ "महंगाई हटाओ" महारैली की तैयारियां को लेकर बैठक ली।बैठक में हवामहल विधानसभा क्षेत्र के नेताओं, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में डिप्टी मेयर असलम फारूकी सहित हवामहल क्षेत्र के पार्षदों ने भी हिस्सा लिया। जलदाय मंत्री जोशी ने रैली की तैयारियों को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं कार्यकर्त्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए।
सीएम गहलोत ने ली बैठक
इससे पहले कांग्रेस की 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ महारैली को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी अजय माकन समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में सभी मंत्रियों और समितियों के संयोजकों को रैली की तैयारियों के लिए दिशानिर्देश दिए गए और ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने का टारगेट दिया गया। वहीं दिन में सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक में भी जिलों का फीडबैक लिया गया।बैठक में रैली की तैयारी की समीक्षा की गई।
Published on:
07 Dec 2021 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
