
मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लेने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे पीएम मोदी ?
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 3 महीने से मणिपुर के जो हालात बने हुए हैं, उसके बाद भी केंद्र की मोदी सरकार कोई कड़ा फैसला नहीं ले रही है। केंद्र सरकार राज्य सरकार की हिमायत में खड़ी है।
पालीवाल ने कहा कि मणिपुर हमारे देश में है और वहां की जनता भी हमारी अपनी है तो फिर प्रधानमंत्री मणिपुर के सीएम पर इतना मेहरबान क्यों हैं ? जिस मुख्यमंत्री ने खुद भी माना है कि महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो जो वायरल हो रहा है इस तरह के और भी मामले हुए हैं उसके बावजूद उस मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया। ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का बिल्कुल भी हक नहीं है। आखिर क्या वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी सीएम एन. बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं ?
लोगों को बांटकर भाजपा ने चमकाई राजनीति
पालीवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से लोगों को बांटकर अपनी राजनीति चमकाई है और मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी कहीं न कहीं इस बात को भी हवा दे रही है। मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री से कुछ बोला नहीं जा रहा है, बल्कि वो विपक्ष के गठबंधन INDIA पर टिप्पणी कर रहे हैं। पीएम मोदी अगर मणिपुर की घटना पर दें तो सरकार के लिए भी अच्छा होगा। मणिपुर की जनता को भी राहत मिलेगी।
Published on:
26 Jul 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
