
सउदी अरब में फंसे झुंझुनूं के युवा।
झुंझुनूं | Rajasthani Youths Stranded In Saudi Arabia: सउदी अरब में कमाने के लिए गए जिले के कई युवक वहां फंस गए हैं। एजेंट ने जो काम बताकर उनको विदेश में भेजा था, वह काम उनको नहीं मिला है। उनके पास जो रुपए थे वह भी खत्म हो गए हैं। उनके सामने दो वक्त के भोजन का संकट भी हो गया है। परिजन अब दूतावास व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर अपनों की वतन वापसी की मांग कर रहे हैं। मुकुंदगढ़ के समीप कसेरू की ढाणी निवासी विशाखा ने झुंझुनूं एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसके पति अनिल कुमार एक फरवरी को इसी साल गांगियासर निवासी एजेंट अरशद के जरिए विदेश गए थे।
जहां पर उसे बताए अनुसार पहले तो काम नहीं दिया। इसके बाद अब पिछले 10-15 दिनों से उसके पति को दो वक्त का खाना भी नहीं दिया जा रहा है। एजेंट से बात करते है तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहा है। यही हाल अनिल के साथ गए नवलगढ़ क्षेत्र के जुनैद व जमील, टांईं के शाहरूख के अलावा अन्य श्रमिकों के हैं। परेशान युवकों ने अपने परिजनों को वीडियो भेजा है। जिसमें बताया गया कि वे परेशान हो गए हैं। रियाद में बसे राजस्थानी भाइयों से मदद मांग कर हर दिन गुजार रहे हैं। उनके वीजा और पासपोर्ट आदि भी कंपनी ने जब्त कर लिए हैं।
सांसद ने लिखा पत्र
सांसद नरेन्द्र कुमार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर युवाओं के सकुशल वतन वापसी की मांग की है। साथ ही विदेश मंत्रालय व दूतावास में भी फोन से सम्पर्क किया है।
Published on:
25 Jun 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
