7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में फंसे राजस्थान के कई युवक, सड़कों पर रहने को मजबूर, लौटना चाहते हैं घर, विदेश मंत्री ने लिखा पत्र

Rajasthani Youths Stranded In Saudi Arabia: सउदी अरब में कमाने के लिए गए जिले के कई युवक वहां फंस गए हैं। एजेंट ने जो काम बताकर उनको विदेश में भेजा था, वह काम उनको नहीं मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 25, 2023

many_youths_of_rajasthan_stranded_in_saudi_arabia.jpg

सउदी अरब में फंसे झुंझुनूं के युवा।

झुंझुनूं | Rajasthani Youths Stranded In Saudi Arabia: सउदी अरब में कमाने के लिए गए जिले के कई युवक वहां फंस गए हैं। एजेंट ने जो काम बताकर उनको विदेश में भेजा था, वह काम उनको नहीं मिला है। उनके पास जो रुपए थे वह भी खत्म हो गए हैं। उनके सामने दो वक्त के भोजन का संकट भी हो गया है। परिजन अब दूतावास व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर अपनों की वतन वापसी की मांग कर रहे हैं। मुकुंदगढ़ के समीप कसेरू की ढाणी निवासी विशाखा ने झुंझुनूं एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसके पति अनिल कुमार एक फरवरी को इसी साल गांगियासर निवासी एजेंट अरशद के जरिए विदेश गए थे।


यह भी पढ़ें : शादी समारोह से लौटते रहे परिवार पर किया पथराव, 2 साल के बच्चे की मौत

जहां पर उसे बताए अनुसार पहले तो काम नहीं दिया। इसके बाद अब पिछले 10-15 दिनों से उसके पति को दो वक्त का खाना भी नहीं दिया जा रहा है। एजेंट से बात करते है तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहा है। यही हाल अनिल के साथ गए नवलगढ़ क्षेत्र के जुनैद व जमील, टांईं के शाहरूख के अलावा अन्य श्रमिकों के हैं। परेशान युवकों ने अपने परिजनों को वीडियो भेजा है। जिसमें बताया गया कि वे परेशान हो गए हैं। रियाद में बसे राजस्थानी भाइयों से मदद मांग कर हर दिन गुजार रहे हैं। उनके वीजा और पासपोर्ट आदि भी कंपनी ने जब्त कर लिए हैं।


यह भी पढ़ें : Rajasthan के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, 272 करोड़ रुपये मंजूर

सांसद ने लिखा पत्र
सांसद नरेन्द्र कुमार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर युवाओं के सकुशल वतन वापसी की मांग की है। साथ ही विदेश मंत्रालय व दूतावास में भी फोन से सम्पर्क किया है।