
मरुधरा हाफ मैराथन का आयोजन
जयपुर। राजधानी जयपुर में मरूधरा हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। सीतापुरा में मैराथन का आयोजन हुआ। जिसमें रनर्स ने भाग लिया। मैराथन में 21 किलोमीटर में जयपुर राइट्स दौड़े। 3 केटेगरी में मैराथन रन का आयोजन हुआ।
21 किलोमीटर, 10 और 5 किलोमीटर की तीन केटेगरी में मैराथन रन का आयोजन हुआ। 21 किलोमीटर रन में एक लूप में हुई सीतापुरा से वही के क्षेत्र को कवर किया। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ दौड़ते नजर आए। अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में जयपुरवासी दौड़े।
रनर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक ने 21 किलोमीटर रन 2 घंटे 18 मिनट में पूरी की। रिकार्ड होल्डर विष्णु टांक, सुनील जैन, आलोक शर्मा, राहुल अग्रवाल, सुरेन्द्र, निकिता, भावना, प्रगति, निकिता, पूजा, रेणुका , चंद्रिका , दीपक, सुनील गोड, निशांत शर्मा ने भी मैराथन में भाग लिया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया। मैराथन सभी को मेडल देकर सम्मानित किया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया।
Published on:
29 Mar 2024 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
