14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘मासूम सवाल’ का ट्रेलर रिलीज, जानें कब सिनेमाघरों में आएगी नजर

अभिनेता नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा ने निभाई भूमिका

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 26, 2022

फिल्म 'मासूम सवाल' का ट्रेलर रिलीज, जानें कब सिनेमाघरों में आएगी नजर

फिल्म 'मासूम सवाल' का ट्रेलर रिलीज, जानें कब सिनेमाघरों में आएगी नजर

जयपुर। फिल्म 'मासूम सवाल' को लेकर फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आगामी माह में 5 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म दस्तक देगी। फिल्म मासिक धर्म और इससे जुड़े भ्रम पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन और लेखन संतोष उपाध्याय ने किया है। इसका निर्माण नक्षत्र 27 प्रोडक्शंस की रंजना उपाध्याय ने किया है। फिल्म में अभिनेता नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, शशि वर्मा, रोहित तिवारी ने अभिनय किया है। इसमें बृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, मधु सचदेवा और अन्य भी हैं।

फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अभिनेता शिशिर शर्मा कहते हैं, 'मेरे लिए इस भूमिका को लेने का कारण विषय था, जो मेरा मानना है कि यह एक मिथ है और आज भी मौजूद है। यह निर्देशक संतोष और उनकी टीम द्वारा सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था। मैंने इस फिल्म में एक जज की भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि एक बहुत पुरानी परंपरा को तोड़ना बहुत मुश्किल है, जैसे कि यह फिल्म जिस बारे में बात करती है। मुझे उम्मीद है कि हम समाज को कुछ तरीकों से प्रभावित कर सकते हैं, हालांकि यह बहुत मुश्किल लगता है।'

अभिनेत्री एकावली खन्ना कहती हैं, "संतोष जी के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है, हालांकि यह उनकी पहली फिल्म थी। वह इस विषय को लेकर बहुत आवेशपूर्ण थे| जब कोई विषय निर्देशक के लिए महत्वपूर्ण होता है, तो वह ऊर्जा अंततः अभिनेताओं पर भी बरसती है। मेरे सह-अभिनेताओं के साथ एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव था। बहुत जुनून के साथ फिल्म बनाई गई है और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

निर्देशक संतोष उपाध्याय ने कहा, 2014 में, एक लड़की जो आठवीं कक्षा में थी, मेरे पास आई और उसने अपने माता-पिता से दूर, मुझसे अकेले में बात करने की इच्छा व्यक्त की। फिर उसने मुझसे पूछा, श्रीमान! लड़कियों को पीरियड्स क्यों आते हैं? सच कहूं तो उस मासूम के लिए मेरे पास कोई जवाब नहीं था। तो मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों पूछ रही है।

इसके बाद, मैंने यह फिल्म उस कहानी के बारे में लिखी जो उसने अपने घर के बारे में बताई थी। दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में आज भी एक 14 साल की बच्ची ऐसे सामान्य विषय पर रो रही है, मासिक धर्म को लेकर भ्रम पैदा करना देश का दुर्भाग्य है। इससे प्रेरित होकर मैंने इस फिल्म को बनाने की हिम्मत जुटाई। निर्माता रंजना उपाध्याय ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है जो पूरे समाज से एक बहुत बड़ा सवाल पूछती है।