इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बीकानेर एवं सिटी ब्रांच द्वारा अपेक्स हॉस्पीटल जयपुर के साथ इम्पैक्ट-2016 के तहत रविवार को सतत शिक्षा कार्यक्रम राजविलास होटल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अपैक्स हॉस्पिटल के निदेशक एवं लैप्रोस्कोपिक और बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. सचिन झंवर ने ट्रोमा मैनेजमेंट की बारीकियों की जानकारी दी। डॉ. अनिल गुप्ता ने क्रिटिकल केयर पर व्याख्यान दिया। एसोसिएशन की दोनों शाखाओं के चिकित्सको ने डॉ. महेश शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर अभिनन्दन किया।
इसके अलावा डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर, डॉ. तुलसीदास अग्रवाल. डॉ. महेश चंद्र दाधीच. डॉ. देवेन्द्र चौधरी एवं डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास का उत्कृष्ट सेवाओं एवं संगठन में योगदान देने पर सम्मानित किया गया।
डॉ. एसएन हर्ष ने आईएमए की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। सिटी ब्रांच सचिव डॉ. अबरार पंवार ने अतिथियों का स्वागत किया।