जयपुर। प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल सवाई मानसिंह के पास स्थित सभी मेडिकल दुकानें शुक्रवार दोपहर अचानक बंद हो गई। दुकानदार काफी समय से एसएमएस और ट्रोमा के बीच बन रहे अंडरपास के ऊपर से मरीजों का आवाजाही बंद करने का विरोध कर रहे थे। इसी विरोध के चलते दुकानदारों ने सभी मेडिकल दुकानों को बंद कर दिया। जिससे मरीज दवाइयों के लिए यहां—वहां घूमते नजर आए।
दुकानदारों का कहना था कि एसएमएस अस्पताल के बाहर गेट नम्बर 2 और 3 बन्द करने से उनके व्यापार पर काफी प्रभाव पड रहा है। दिनभर में कोई इक्का—दुक्का ही मरीज वहां पहुंच रहे हैं। जिसके विरोध में यह बंद किया गया है।