
Weather Alert
जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश और बादलों का दौर चल रहा था, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। लेकिन अब तापमान में उछाल आने लगा है। एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया है। अब तेज गर्मी का दौर आने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को दिन का पारा तेजी से ऊपर जा सकता है। यही नहीं आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के हालात होंगे। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में 8 मई से तेज गर्मी का अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से अब पारा तेजी से बढ़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 8-9 मई को राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार से ही गर्मी का असर तेज हो गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया, जहां पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर, जोधपुर, कोटा समेत ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान में उछाल देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अब आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान इसमें और कमी आएगी। वहीं 7 मई के से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। अब तपती गर्मी पड़ेगी। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक पारा ऊपर जाने के आसार हैं।
Published on:
06 May 2023 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
