25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Army MES Recruitment 2023 Notification : 41 हजार 822 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

MES Recruitment 2023 : सेना/सैन्य/अर्धसैनिक बलों में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना का हिस्सा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (Military Engineering Services) (एमईएस) (MES) कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

2 min read
Google source verification
MES Recruitment 2023

MES Recruitment 2023

MES Recruitment 2023 : सेना/सैन्य/अर्धसैनिक बलों में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना का हिस्सा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (Military Engineering Services) (एमईएस) (MES) कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी।

12वीं/स्नातक उत्तीर्ण और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक आकर्षक करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवार 41,822 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए अधिसूचना जल्द ही एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। आपको आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षिक योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पद विवरण और अन्य अपडेट सहित बहुप्रतीक्षित भर्ती अभियान के बारे में सभी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : रिसर्च में दावा, डिप्रेशन का कारण नहीं बनती सोशल मीडिया की लत

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा/फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट/फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट आदि पर आधारित होगी। हालांकि आपको इन सभी सूचनाओं के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने का इंतजार करना होगा।

जरूरी तिथियां
सेना की ओर से जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण तिथियां शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।

ओवरवियू
-संगठन : मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज

-पदों का नाम : ग्रुप सी

-पदों की संख्या : 41822

-आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

-जॉब टाईप : सरकारी

-ऑफिशियल वेबसाइट : https://mes.gov.in/

वेकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिस के अनुसार, भर्ती अभियान के माध्यम से पर्यवेक्षक, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर सहित स्रह्नल 41,822 पद भरे जाने हैं।