Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 90 मिनट में इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 90 मिनट में इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, अजेमर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली व कहीं पर 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटो में राजस्थान के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश नसीराबाद (अजमेर) में 163.0 मिमी. दर्ज हुई है। प्रदेश में मानसून के इस सीजन में 1 जून से 8 जुलाई तक औसत से 121 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर-चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। इसके असर से पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने और 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।