
स्कूल में दूध वितरण को लेकर बड़ी खबर, अब मंगलवार को नहीं बुधवार को होगा स्कूलों में दूध वितरण
शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
अब शुक्रवार और बुधवार को होगा दूध वितरण
अब तक मंगलवार और शुक्रवार को हो रहा था वितरण
जयपुर।
प्रदेश के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब मिल्क पाउडर से बना दूध मंगलवार की जगह बुधवार को मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें दूध वितरण के दिन में बदलाव किया गया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में विद्यार्थियों को दूध का वितरण अब मंगलवार को नहीं किया जाए और इसके स्थान पर बुधवार को दूध का वितरण किया जाए। नए आदेशों के बाद अब बच्चों को शुक्रवार और बुधवार को दूध मिल सकेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के 60 लाख बच्चों को मिड डे मील के साथ मिल्क पाउडर से बने दूध के दूध भी उपलब्ध कराने की योजना 29 नवंबर को शुरू की गई। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों द्वारा पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चों को सप्ताह में 2 दिन अर्थात मंगलवार एवं शुक्रवार को मिल्क पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा था। जिसे अब मंगलवार के स्थान पर बुधवार किया गया है।
Published on:
27 Jan 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
