29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई प्रॉपर्टी का मालिक निकला खान विभाग का संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत, दलाल भी कम नहीं

जयपुर rajasthan news माइंस होल्डर (mines holder) से सात लाख रुपए की रिश्वत (bribe)लेते एसीबी (acb)के हत्थे चढ़े खान विभाग (mines department) के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत और दो दलाल करोड़पति से कम नहीं है। एसीबी की जांच में उसके घर में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के दस्तावेज (property document) बरामद हुए है। वहीं बैंकों में कई बचत खाते और दो लॉकर भी मिले है। एसीबी लॉकर को खोलकर उसमें रखे माल की जांच करेगी।

2 min read
Google source verification
mines department JS Banshidhar Kumawat owner of many property

mines department JS Banshidhar Kumawat owner of many property

जयपुर rajasthan news माइंस होल्डर (mines holder) से सात लाख रुपए की रिश्वत (bribe)लेते एसीबी (acb)के हत्थे चढ़े खान विभाग (mines department) के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत और दो दलाल करोड़पति से कम नहीं है। एसीबी की जांच में उसके घर में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के दस्तावेज (property document) बरामद हुए है। वहीं बैंकों में कई बचत खाते और दो लॉकर भी मिले है। एसीबी लॉकर को खोलकर उसमें रखे माल की जांच करेगी।


उल्लेखनीय है कि दो दलाल और खान विभाग का संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत को सात लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा है, ये अफसर माइंस होल्डर से पूरे काम कराने के बदले 55 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे। माइंस होल्डर ने कुछ दिनों के लिए राहत मांगी तो सौदा पांच लाख रुपए में तय हुआ

पेनल्टी को माफ कराने के लिए खान विभाग के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत ने दो दलालों विकास डांगी और ओम प्रकाश के जरिए सात लाख की घूस मांगी। डांगी ने पट्टाधारक से सात लाख लेकर दो लाख रुपए अपने पास रख लिए और ओमसिंह को पांच लाख दे दिए। ओम सिंह ने भी इनमें से एक लाख रुपए रखकर चार लाख सुबह कुमावत को उनके घर पर दे दिए। इसी दौरान एसीबी ने जाल बिछाकर तीनों को रंगे हाथों दबोच लिया।

संयुक्त शासन सचिव बंशीधर कुमावत के निवास से 55 हजार रुपए नकद एवं स्वयं पत्नी एवं पुत्र के नाम विभिन्न बैंकों में 14 बचत खाते एवं दो लॉकर के कागजात मिले जिनकी तलाशी ली जानी शेष है। इसके अलावा
1. बंशीधर कुमावत के नाम जयपुर, अजमेर, किशनगढ़ रेनवाल में 6 भूखंड व मकानों के कागजात मिले।

2. कुमावत व उसकी पत्नी हेमलता के नाम अजमेर में 2 भूखंडों के कागजात मिले।
3. पत्नी हेमलता के नाम किशनगढ़, अजमेर, नाथद्वारा एवं जयपुर में 9 भूखंडों के अलावा दो दुकान के कागजात मिले।

4. बंशीधर कुमावत व पत्नी हेमलता व पुत्र मेहुल के नाम झरबालापुरा जिला बूंदी में 18 बीघा कृषि भूमि के कागजात।
साथ ही, बंशीधर कुमावत के निवास स्थान पर विभिन्न लोगों की ओर से ओम नेचुरल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम ग्राम बालकपुरा अजमेर में कृषि भूमि के बेचान संबंधी रजिस्ट्रियों की 35 प्रमाणित प्रतियां एवं 35 मूल रजिस्ट्रिया बरामद की गई।

Story Loader