
Vande Bharat Express
नई दिल्ली. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सफलता के बाद सरकार जल्द इन सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का मिनी संस्करण पेश करने वाली है। भारतीय रेलवे मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा है। इसमें सिर्फ आठ कोच होंगे। फिलहाल 16 कोच वाली आठ वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े शहरों के बीच चल रही हैं। इनकी यात्रा अवधि 6-7 घंटे है। मिनी संस्करण का मकसद 4-5 घंटे में कम दूरी को कवर करना है।
रेलवे मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस अमृतसर-जम्मू, कानपुर-झांसी, जालंधर-लुधियाना, कोयम्बटूर-मदुरै और नागपुर-पुणे जैसे छोटे सेक्टरों में चला सकता है, जहां यात्री भार तुलनात्मक रूप से कम है। रेलवे का लक्ष्य मार्च या अप्रेल तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहली मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का है। यदि प्रोजेक्ट सफल रहता है तो रेल मंत्रालय अखिल भारतीय स्तर पर मिनी वंदे भारत ट्रेन शुरू कर सकता है। मिनी वंदे भारत की डिजाइन और बैठक व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में इसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है। एक रेल अधिकारी ने बताया कि अगले दो साल में चेन्नई के आइसीएफ, महाराष्ट्र के लातूर रेल कारखाने और सोनीपत में चार सौ वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन किया जाएगा। चार घरेलू और विदेशी कंपनियां इन ट्रेनों के उत्पादन के लिए आगे आई हैं।
शुरू किया जाएगा स्लीपर वर्जन भी
रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर संस्करण भी शुरू करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, स्लीपर संस्करण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के रूप में चलाया जाएगा। इसे 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा के लिए डिजाइन किया जाएगा। हालांकि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहेगी।
Published on:
25 Jan 2023 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
