26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री गुढ़ा ने पायलट को बताया अभिमन्यु, बोले पत्नी ने कहा – सीएम से इतने पंगे क्यों ले रहे, वो डाल देंगे जेल में

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दिया है। गुढ़ा ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे कहती है, अभी बच्चों की शादी भी नहीं हुई है, थोड़े निचले बैठ जाओ। मुख्यमंत्री से इतने पंगे क्यों ले रहे हो, वे जेल में डाल देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मंत्री गुढ़ा ने पायलट को बताया अभिमन्यु, बोले पत्नी ने कहा - सीएम से इतने पंगे क्यों ले रहे, वो डाल देंगे जेल में

मंत्री गुढ़ा ने पायलट को बताया अभिमन्यु, बोले पत्नी ने कहा - सीएम से इतने पंगे क्यों ले रहे, वो डाल देंगे जेल में

जयपुर। सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (Minister of State for Sainik Welfare Rajendra Singh Gudha) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दिया है। झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की केड पंचायत की छाबड़ियों की ढाणी में देवनारायण जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे गुढ़ा ने रविवार को कहा कि मेरी पत्नी मुझे कहती है, अभी बच्चों की शादी भी नहीं हुई है, थोड़े निचले बैठ जाओ। मुख्यमंत्री से इतने पंगे क्यों ले रहे हो, वे जेल में डाल देंगे।

गुढ़ा ने कहा कि उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है, यह गुर्जर समाज को उनके खिलाफ भड़काने के लिए एक षड्यंत्र है। पायलट के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पायलट केवल गुर्जरों के नहीं बल्कि 36 कौम के नेता हैं। पायलट की दीवानगी देखकर ही राजस्थान सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित किया है। प्रधानमंत्री भी राजस्थान के गुर्जरों के बीच आ रहे हैं। पायलट (sachin piolet) के साथ अभिमन्यु जैसा हो रहा है, लेकिन पायलट इस चक्रव्यूह को तोड़ना जानते हैं। सचिन पायलट के साथ अन्याय हुआ है। लाखों की तादाद में जगह जगह इकट्ठा होकर लोगों ने संदेश दे दिया है कि यदि उनके साथ हुए अन्याय का समय पर निस्तारण नहीं हुआ तो यह जनता छप्पर फाड़कर देना जानती है, तो झाडू मारकर लेना भी जानती है।