
जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 11 जून को सचिन पायलट की ओर से नई पार्टी के गठन की घोषणा को लेकर चल रही अटकलों को मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सिरे से खारिज कर दिया है। मीणा ने कहा कि नई पार्टी के गठन की बातें केवल कोरी अफवाह है इनमें कोई दम नहीं है। मीणा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की बातें केवल अफवाह है तो कुछ लोगों की ओर से फैलाई जा रही हैं। मुरारी मीणा ने कहा कि मैं संभावनाओं पर विश्वास नहीं करता हूं।
राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर होते हैं कार्यक्रम
कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा मीणा ने कहा कि 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि होती है और उस दिन दौसा में कई कार्यक्रम होते हैं। इस बार भी 11 जून को दौसा में श्रद्धांजलि सभा सहित कई कार्यक्रम होंगे जहां पर हजारों लोग जुटेंगे, यह परंपरा काफी पहले से चली आ रही है इसमें कोई नई बात नहीं है। दौसा छात्रावास में भी राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण होना है, सचिन पायलट मूर्ति का अनावरण करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को पार्टी बनाने से जोड़ना गलत है।
कांग्रेस में थे और रहेंगे
मीणा ने कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं सचिन पायलट कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे।भाजपा से हमारी विचारधारा मेल नहीं खाती है। मुरारी ने कहा कि नाम मैं पार्टी के किसी बड़े नेताओं के संपर्क में हूं और न ही हाईकमान के संपर्क में हूं लेकिन इतना ही जानता हूं कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे।
फॉर्मूले पर अभी तक नहीं हुआ काम
दरअसल सचिन पायलट की नई पार्टी के गठन की अटकलें इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि पार्टी हाईकमान के साथ सचिन पायलट और सीएम गहलोत हुई बैठक के फॉर्मूले तय होने की बात हुई थी लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है और न ही सचिन पायलट की डिमांड पर कोई कमेटी बनी है जिसके बाद से पायलट समर्थकों में अंदर खाने नाराजगी है।
वीडियो देखेंः- रिफाइनरी और ERCP पर CM Gehlot का बड़ा बयान... | ERCP National Project
Published on:
06 Jun 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
