
जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार देर रात जयपुर एक क्लब के बाहर बदमाशों ने दहशत मचाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 15 राउंड फायरिंग की और इसके बाद बेखौफ बाइक दौडाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का अभी तक पता नहीं चला। उधर जवाहर सर्किल स्थित एक क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर ने ली।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में स्थित एक क्लब के बाहर दहशत फैलाई। देर रात करीब एक बजे बदमाश बाइक पर आए और क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 15 राउंड फायर किए और बाइक दौड़ाते हुए वहां से चले गए। इससे एक बार तो क्लब के बाहर लोग डर गए और हड़कम्प मच गया। यह देख क्लब में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सैनी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों का मकसद क्या था और वह किसी पर हमला करने तो नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों को मकसद क्षेत्र में दहशत फैलाना था। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।
एक ही बाइक पर आए थे बदमाश
जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले रैकी की थी और पूरी प्लानिंग के बाद ही यहां फायरिंग की। तीन बदमाश एक ही बाइक पर आए थे। पुलिस ने देर रात तक आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो बाइक पर तीन बदमाश फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज धुंधले है और साफ नहीं होने की वजह से पुलिस को मदद नहीं मिल पा रही है। जिस तरह से बदमाशों ने एक के बाद एक 15 राउंड फायर किए उससे पुलिस का मानना है कि बदमाशों का मकसद दहशत फैलाना ही था। या फिर किसी तरह की चेतावनी थी। या फिर वह किसी पर हमला करने आए थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।
जे क्लब जयपुर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लोरेंस विश्नोई गैंग ने ली
जवाहर सर्किल स्थित जे क्लब जयपुर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर ने अपने फेसबुक में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा ।
राम राम जयपुर। ये जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है ये मैने रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई (लोरेन्स विश्नोई गैंग) ने करवाई है....याद रहे सबका नम्बर आएगा।
जय बलकारी, एलबी गैंग
Updated on:
29 Jan 2023 12:12 pm
Published on:
29 Jan 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
