
जयपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन—2 का लुक लॉन्च
जयपुर
जयपुर में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ( beauty pageant ) मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन—2 का लुक लॉन्च इवेंट शनिवार को हुआ। यह सिरसी रोड स्थित रिसॉर्ट में आरके इवेंट और एवं द हैरिटेज विलेज रिसोर्ट के सहयोग से हुआ। इसमें मिस व मिसेज केटेगरी की 15 से ज्यादा मॉडल्स ने वेस्टर्न व एथनिक डिज़ाइनर ड्रेसेज में लुक एक्सपोज किया। आयोजक पवन टांक व विष्णु शर्मा ने बताया कि इस दौरान एक्ट्रेस त्रिशा व एक्टर आभीर दाधीच ने भी मॉडल्स से इंटरेक्शन किया।
लॉन्च में डिजाइनर प्रियंका गुप्ता, चंदू राणा ने अपनी डिजाइनर कलेक्शन रेंज शोकेस किए। ज्वेलरी कलेक्शन में राधेश्याम मौसूण का कलेक्शन देखने को मिला। शो का आयोजन 'सेफ्टी अपनाओं जीवन बचाओ' की थीम के साथ हुआ।
कोविड ( COVID-19 ) रोकथाम के नियमों की पालना की गई। बिना दर्शकों के 3 दिन तक चलने वाले शो का लाइव टेलीकास्ट होगा। इस कॉन्टेस्ट के लिए देशभर से रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें टॉप 10 के लिए 121 कंटेस्टेंट्स को चयन होगा। इनका ऑनलाइन इंटरव्यू ( Online Interview ) राउंड के बाद फिनाले के लिए एंट्री पास दिया जाएगा।
Published on:
05 Dec 2020 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
