17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शमिश बनी किड्स मिस फैशन वीक राजस्थान

जयपुर। शहर के मालवीय नगर स्थित एक होटल में मिस्टर एंड मिस फैशन वीक राजस्थान सीजन—2 का आयोजन किया गया। एसएम प्रोडक्शन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थानभर से मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Nov 06, 2019

शमिश बनी किड्स मिस फैशन वीक राजस्थान

शमिश बनी किड्स मिस फैशन वीक राजस्थान

miss fashion week rajasthan shamish ali जयपुर। शहर के मालवीय नगर स्थित एक होटल में मिस्टर एंड मिस फैशन वीक राजस्थान सीजन—2 का आयोजन किया गया। एसएम प्रोडक्शन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थानभर से मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें 20 मॉडल्स को सिलेक्ट किया गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में मिस्टर फैशन वीक राजस्थान लोकेश बने, वहीं मिस फैशन वीक अंतिमा रही। वहीं किड्स कैटेगरी में बीकानेर की शमिश अली मिस फैशन वीक चुनी गई। वहीं तान्या किड्स कैटेगरी में रनर अप रही। इस मौके पर विनर्स को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बारे में शो के डायरेक्टर संजय गोगलियां ने बताया कि आगामी दिनों में इन विनर्स के साथ एक म्यूजिक वीडियो एलबम शूट किया जाएगा। असिस्टेंट डायरेक्टर करण धामोनिया इस म्यूजिक एलबम को तैयार करेंगे। इस प्रतियोगिता से पहले कई स्तर पर प्रतियोगियों को सिलेक्ट किया गया। इसके लिए कई राउंड हुए।