राजस्थान बीजेपी ने राजस्थान में अगले साल यानि 2023 में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पहले ही पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। संगठनात्मक बैठकों के दौर जारी हैं और कई नेता प्रवास करके पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में जोधपुर में अगले 10 से 12 सितंबर के बीच भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में कई केंद्रीय नेताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी आने की संभावना है।