3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty pageant- मिताली कौर मिस इंटरकॉन्टिनेंटल में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

Beauty pageant- हाल ही में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया.2021 बनी मिताली कौर इजिप्ट में होने वाले मिस इंटरकॉन्टिनेंटल में इंडिया को रिप्रेजेंट करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 15, 2021

मिताली कौर मिस इंटरकॉन्टिनेंटल में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

मिताली कौर मिस इंटरकॉन्टिनेंटल में करेगी देश का प्रतिनिधित्व


80 देशों की प्रतिभागी होंगी शामिल
इजिप्ट में होगा 29 अक्टूबर को फिनाले

जयपुर। हाल ही में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया.2021 बनी मिताली कौर इजिप्ट में होने वाले मिस इंटरकॉन्टिनेंटल में इंडिया को रिप्रेजेंट करेगी। 29 अक्टूबर को इजिप्ट में इस ब्यूटी पीजेंट का फिनाले होगा। मिस इंटरकॉन्टिनेंटल का टाइटल 1997 में लारा दत्ता ने इंडिया के नाम किया था। उसके बाद पहली बार जयपुर राजस्थान से कोई लड़की मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया में रिप्रेजेंट कर रही है।

जरूरतमंदों के लिए वितरित की सामग्री
'हम लाएंगे खुशी' अभियान के तहत बांटी सामग्री
जयपुर ।
सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से 'हम लाएंगे खुशी' अभियान के तहत मदर टेरेसा होम के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री एवं उपयोग के लिए पानी की टंकियों का वितरण किया गया। एनएवी की ओर से सौरभ अग्रवाल, अंकित खंडेलवाल, निखिल जैन, सौरभ जैन, द्वारका प्रसाद यादव, मनीष अग्रवाल, अंजलि सिंघल, आयुष निंदावत, मनीष थापा, गजेन्द्र सिंह चैहान, रजत जांगिड़, नितिन गट्टानी, निधि अग्रवाल, मनीष कुमावत, संजय कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अभय किशनाका, सुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। एनएवी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑफिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर मदद पहुंचाई जा रही है, जिससे यह दिवाली उनके लिए खुशियां भरी रहे।