19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम एल लाठर ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने सोमवार को यहां राज्य सूचना आयोग में एम एल लाठर को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 16, 2023

एम एल लाठर ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

एम एल लाठर ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

जयपुर। मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने सोमवार को यहां राज्य सूचना आयोग में एम एल लाठर को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि लाठर की नियुक्ति के बाद अब आयोग में सूचना आयुक्त के स्वीकृत सभी पद भर गए है।

इस अवसर पर नवनियुक्त सूचना आयुक्त लाठर ने कहा कि वर्तमान युग पारदर्शिता का युग है और वे इस नवीन पद पर में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम में सूचना आयुक्त राजेन्द्र बरबड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, शीतल धनकड़, सूचना आयोग, सचिव प्रियंका गोस्वामी, उप सचिव सुमन मीणा सहित विभिन्न आयोग के अधिकारियों ने लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर आयोग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब हैं कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत की सिफारिश पर हाल ही में सूचना आयुक्त पद पर एमएल लाठर और राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य पद पर रामसिंह झाला को नियुक्त किया था।