21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जानिए अपनी ही सरकार के खिलाफ ये विधायक धरने पर क्यों बैठे

प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा हुई है। तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं। मगर कई विधायकों के जिला बनाने की मांग अधूरी रह गई। इसे लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। मगर जहां जिले नहीं बने, वहां विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। विधायक संदीप यादव सोमवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 20, 2023

जयपुर। प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा हुई है। तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं। मगर कई विधायकों के जिला बनाने की मांग अधूरी रह गई। इसे लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। मगर जहां जिले नहीं बने, वहां विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। विधायक संदीप यादव सोमवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे। विधानसभा के बाहर हाथों में भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग का पर्चा लिए यादव ने धरना दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। मगर यादव नहीं माने।

यादव ने कहा कि भिवाड़ी राजस्थान की आर्थिक राजधानी है। ऐसे में भिवाड़ी की अनदेखी नहीं सहेंगे। मुझे जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा है, मेरे क्षेत्र की जनता के साथ हो रही नाइंसाफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। भिवाड़ी को जिला बनाया जाए। इसे नजरअंदाज क्यों किया गया, यह समझ से परे है। भिवाड़ी सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर है। उसकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। यादव ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपनी मांग को लेकर किसी भी हद तक जाना पड़े वो जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार मांग की जा रही थी कि भिवाड़ी को जिला बनाया जाए. जिलों की जो घोषणा हुई उसमें मेरे क्षेत्र के लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस दौरान खाचरियावास विधानसभा के गेट पर आए और उन्होंने संदीप यादव से बैठकर बात की। लेकिन संदीप यादव नहीं माने। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं करती, मेरा धरना जारी रहेगा।