script

सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पहले बनेगी रणनीति, फिर सीबीआई जांच की मांग को लेकर होगा धरना

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2022 08:00:32 pm

– भाजपा विधायक दल की मंगलवार सुबह 11 बजे विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में
– विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायक गांधी सर्किल पर देंगे धरना

सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पहले बनेगी रणनीति, फिर सीबीआई जांच की मांग को लेकर होगा धरना

सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पहले बनेगी रणनीति, फिर सीबीआई जांच की मांग को लेकर होगा धरना

अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर।

विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इस बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल भाजपा के विधायक रणनीति बनाएंगे। इसके लिए मंगलवार सुबह 11 बजे विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सोमवार शाम जयपुर पहुंच गई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सतीश पूनिया पर बूंदी जिले में हुए हमले पर भी चर्चा होगी।भाजपा विधायक दल की बैठक में रीट, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान किस तरह से कांग्रेस सरकार को घेरना है। इसे लेकर चर्चा होगी। साथ ही यह भी चर्चा संभव है कि सभी विधायक सदन में मौजूद रहें। अक्सर यह देखने में आ रहा है कि सत्र के दौरान किसी मुद्दे पर विपक्ष हमलावर होता है तब सभी विधायक सदन के अंदर मौजूद नहीं रहते।
गांधी सर्किल पर देंगे धरना

राज्य सरकार ने भले ही रीट लेवल 2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय कर लिया हो, लेकिन भाजपा इससे संतुष्ट नहीं है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि भाजपा का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं हो जाती। विधानसभा में भीइस मुद्दे पर सरकार से सवाल किए जाएंगे। सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा विधायक गांधी सर्किल पर धरना देंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो