18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल छह पैसे के लिए कम बजेगी आपके मोबाइल फोन की घंटी

रिलायंस जियो के बाद अब भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी कॉल रिंग टाइम(Mobie Call Ring Time) कम(Less) कर दिया है। दरअसल यह सब इंटरकनेक्ट शुल्क(Interconnect Usage Charges) के घाटे(Loss) से बचने के लिए है। अब आपका मोबाइल फोन 25 सेकंड(25 Seconds) से ज्यादा नहीं बजेगा। इससे पहले ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर 45 सेकंड का रिंग टाइम था।

2 min read
Google source verification
केवल छह पैसे के लिए कम बजेगी आपके मोबाइल फोन की घंटी

केवल छह पैसे के लिए कम बजेगी आपके मोबाइल फोन की घंटी

-पहले बजती थी 45 सेकेंड...अब बजेगी 25 सेकेंड

संवाद : कॉल रिंग टाइम घटाने की कवायद

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद अब भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी कॉल रिंग टाइम(Mobie Call Ring Time) कम(Less) कर दिया है। दरअसल यह सब इंटरकनेक्ट शुल्क(Interconnect Usage Charges) के घाटे(Loss) से बचने के लिए अन्य मोबाइल कंपनियों भी कॉल रिंग टाइम घटाने को विवश हैं। अगर आप जियो, वोडाफोन आइडिया या फिर भारती एयरटेल के यूजर हैं तो आपका मोबाइल फोन 25 सेकंड(25 Seconds) से ज्यादा नहीं बजेगा। इस अवधि में आपने कॉल रिसीव कर लिया तो ठीक अन्यथा मिस्ड कॉल हो जाएगा। इससे पहले ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर 45 सेकंड का रिंग टाइम था।

-यों घटाया समय

इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) किसी एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क पर दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है। इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है, वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को यह शुल्क अदा करता है। अभी इसकी दर 6 पैसा प्रति मिनट है।

-पत्र के माध्यम से ट्राई को दी सूचना

बताया जा रहा है कि जियो के कदम से निपटने के लिए वोडाफोन आइडिया तथा भारती एयरटेल कॉल रिंग टाइम घटाने का फैसला लिया है। एयरटेल ने पत्र के माध्यम से ट्राई को इसकी सूचना भी दे दी है। वोडाफोन आइडिया ने भी चुनिंदा सर्किल में रिंग टाइम में कटौती की है। एयरटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि उसका यह फैसला जियो की शुरुआत के बाद लिया गया है। इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लगातार सूचना के बावजूद रेगुलेटर की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गए तो इसके अलावा कंपनी के पास कोई और चारा नहीं रह गया था। कंपनी ने कहा है कि यह फैसला इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज का नुकसान भी होगा। एयरटेल ने ट्राई को सूचना दी है कि वो भी अपने नेटवर्क पर रिंग टाइम घटा रहा है।

-आरोप-प्रत्यारोप शुरू

एयरटेल ने आरोप लगाया कि जियो के नंबर पर कम समय के लिए रिंग जाती है और इस वजह से जियो ग्राहक को कॉल बैक करना पड़ता है। इसका फायदा जियो को हो रहा है। जहां यह वोडाफोन आइडिया के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

-खुली चर्चा

ट्राई ने इस मुद्दे पर ऑपरेटर्स से अपील की है कि वो आपसी सहमति से किसी समाधान पर पहुंचे, जब तक कि वो खुद इस मद्दे पर कोई औपचारिक सलाह नहीं ले लेता। ट्राई 14 अक्टूबर को इस मुद्दे पर एक खुल चर्चा करने की तैयारी भी कर रहा है।