
धक्का देकर छीन ले गए थे मोबाइल, पुलिस ने दबोचे आरोपी
जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का मोबाइल और वारदात के समय काम में ली गई बाइक जब्त कर ली। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरबाज खान, जाबिद खान, मल्लाह कच्ची बस्ती झाग और राधेश्याम नायक झाड़लो की ढाणी बगरू का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि गाजीपुर उ.प्र निवासी सोनू सिंह 21 जनवरी को साथी सुनील सण्डे के साथ मार्केट से घर जा रहे थे। एसबीआई बैंक के चौराहे पर बाइक सवार तीन युवक आए और उसे धक्का मारकर मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिको एरिया बगरू और आस-पास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने वारदात के आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Published on:
24 Jan 2024 06:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
