
खतरनाक है Mobile Radiation, *#07# टाइप कर जांचें फोन की SAR Value
स्मार्टफोन्स (Smartphones) खरीदते समय यूजर्स उसके फीचर्स और हार्डवेयर पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे, जो उससे निकलने वाले रेडिएशन (Radiation) को भी चेक करते हैं, जबकि स्मार्टफोन की सार वेल्यू (SAR Value) को जांचना बेहद जरूरी है। स्मार्टफोन्स से निकलने वाला रेडिएशन खतरनाक हो सकता है। यह बीमारियों का कारण बन सकता है। स्मार्टफोन की सार वैल्यू चेक करने का एक आसान तरीका है। अपने फोन के डायल पैड पर *#07# टाइप करें। स्मार्टफोन स्क्रीन पर आपको सार रेटिंग दिखाई पड़ेगी। यह वेल्यू डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) की ओर से तय लिमिट 1.6 W/kg तय कर रखी है। जिस मोबाइल की एसएआर वेल्यू जितनी अधिक होगी, वह शरीर के लिए उतना ही ज्यादा नुकसानदेह होगा।
शरीर से जितना दूर रखें उतना बेहतर
एक्सपर्ट का मानना है कि मोबाइल या स्मार्टफोन को रेडिएशन से पूरी तरह से मुक्त तो नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ समय के लिए इससे बचाया जरूर जा सकता है। मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन (Radiation) से होने वाले नुकसान पर लगातार शोध हो रहे हैं। कुछ अनुसंधानों में पाया गया है कि अगर आप 50 मिनट तक लगातार मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके दिमाग के सेल्स को प्रभावित कर सकता है। फोन से निकलने वाला रेडिएशन स्पर्म के लिए भी नुकसानदायक बताया जाता है। इसे इनफर्टिलिटी (Infertility) का कारण भी माना जाता है।
बात करने के लिए ईयरफोन का करें इस्तेमाल
फोन को चार्ज पर लगाकर कभी बात न करें। इस वक्त मोबाइल रेडिएशन (Radiation) 10 गुना तक बढ़ जाता है। सिग्नल कमजोर होने या फिर बैटरी डिस्चार्ज होने पर कॉल न करें। जरूरत पड़ने पर ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल करें। इससे शरीर पर रेडिएशन का इफेक्ट कम पड़ता है। फोन को शरीर से जितना दूर रखेंगे, उतना अधिक बेहतर है। फोन को दिल के करीब वाली जेब या फिर पैंट की जेब में न रखें। रेडिएशन कम करने के लिए अपने फोन के साथ एंटी-रेडिएशन शील्ड (Anti-Radiation Shield) का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रोटेक्टिव केस का उपयोग करें। बाजार में इस तरह के केस मिल जाएंगे, जो रेडिएशन के सीधे असर को कम कर सकता है। पत्रिका टीवी की रिपोर्ट
Published on:
20 Sept 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
