
जयपुर।
राज्य के निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव में धनबल के उपयोग पर सख्ती से पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था। अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 1 से 18 मार्च तक 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी,51 करोड़ की ड्रग्स,6 करोड़ रुपए की शराब और 8 करोड़ रुपए के सोना चांदी के आभूषण जब्त किए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को जब्ती का रेकार्ड जारी किया। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से अब तक 2 करोड़ 41 लाख रूपए कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रूपए, शराब 6 करोड़ 71 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रूपए की जब्ती की गयी है, 46 करोड़ रूपए की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है। सबसे ज्यादा 18 करोड़ 70 लाख की जब्ती जोधपुर जिले में हुई है। 11 करोड़ की जब्ती के साथ जयपुर जिला दूसरे नंबर पर है और गंगानगर तीसरे नंबर पर है।
गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक 1 करोड़ 46 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 4.68 करोड़ रूपए, शराब 72 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 68 लाख रूपए की जब्ती की गयी है। 9 करोड़ 77 लाख रूपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है। आचार संहिता लगने के बाद भीलवाड़ा ने 1 करोड़ 73 लाख, उदयपुर एवं कोटा में 1 करोड़ 49 लाख, जयपुर 1 करोड़ 37 लाख एवं चित्तौड़गढ़ जिले ने 1 करोड़ 21 लाख रूपए की जब्ती की है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।
Published on:
19 Mar 2024 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
