6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव-18 दिन में 115 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त, 48 घंटे में 17 करोड़ से ज्यादा की जब्ती

लोकसभा चुनाव से पह ले धनबल पर निर्वाचन विभाग की सख्ती

less than 1 minute read
Google source verification
election_2024.jpg


जयपुर।

राज्य के निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव में धनबल के उपयोग पर सख्ती से पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था। अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 1 से 18 मार्च तक 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी,51 करोड़ की ड्रग्स,6 करोड़ रुपए की शराब और 8 करोड़ रुपए के सोना चांदी के आभूषण जब्त किए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को जब्ती का रेकार्ड जारी किया। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से अब तक 2 करोड़ 41 लाख रूपए कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रूपए, शराब 6 करोड़ 71 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रूपए की जब्ती की गयी है, 46 करोड़ रूपए की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है। सबसे ज्यादा 18 करोड़ 70 लाख की जब्ती जोधपुर जिले में हुई है। 11 करोड़ की जब्ती के साथ जयपुर जिला दूसरे नंबर पर है और गंगानगर तीसरे नंबर पर है।
गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक 1 करोड़ 46 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 4.68 करोड़ रूपए, शराब 72 लाख रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 68 लाख रूपए की जब्ती की गयी है। 9 करोड़ 77 लाख रूपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है। आचार संहिता लगने के बाद भीलवाड़ा ने 1 करोड़ 73 लाख, उदयपुर एवं कोटा में 1 करोड़ 49 लाख, जयपुर 1 करोड़ 37 लाख एवं चित्तौड़गढ़ जिले ने 1 करोड़ 21 लाख रूपए की जब्ती की है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।