जयपुर। प्रदेश में दो-तीन दिनों से मानसून धीमा पड़ गया है। लेकिन अब फिर सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही अगले दो दिनों तक जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की उम्मीद है। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगह तेज बारिश होने की संभावना है।
चित्तौड़गढ़ में मोडिया महादेव बांध छलका
चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह बस्सी -बिजयपुर घाटा क्षेत्र का मोडिया महादेव बांध छलक गया। बांध पर करीब 3 इंच रपट चल रही है। मोडिया महादेव बांध की भराव क्षमता 16 फिट है। घाटा क्षेत्र का सादी गांव के पास स्थित एक और बांध 2 दिन पहले ही भर चुका है जिसकी भराव क्षमता साढ़े 13 फीट है।
मोडिया महादेव बांध की रपट का पानी बिजयपुर होते हुए बस्सी के टुकड़ा माता बान्ध में जाएगा। छत्तीस फीट भराव क्षमता का टुकड़ा माता बांध करीब 28 फीट भर चुका है। मोडिया महादेव बांध छलकने से बस्सी बांध भी जल्द भर जाएगा ।
अगस्त में सुस्त रहेगा मानसून
मौसम विभाग ने अगस्त माह में कम बारिश का अनुमान जताया है। जिसके चलते करीब आधे राजस्थान में सामान्य से भी कम बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में सामान्य से बेहतर बारिश देखने को मिलेगी। लेकिन पश्चिमी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बेहद हल्की बारिश होगी।