13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी का सितम: माउण्ट का पारा पहुंचा माइनस में

गिर रहा तापमान, बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात जयपुर में, पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 25, 2022

सीकर के खेतों में फसलों पर जमीं बर्फ।

सीकर के खेतों में फसलों पर जमीं बर्फ।

जयपुर. राजस्थान में कई जगहों पर शनिवार रात पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। पांच जगहों में पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढक़ गया। तापमान में गिरावट से प्रदेश ठिठुरन बढ़ गई। बीती रात माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही अन्य पांच जगहों पर पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।सर्दी से लोग परेशान हो रहे हैं। जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। हालांकि मौसम में आए बदलाव से किसानों के चेहरे खिले हैं। मौसम का मिजाज सर्द होने से खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगी है। रबी के सीजन में सबसे पहले बुवाई होने से सरसों के पौधों में फूल खिलने से खेतों में पीली चुनरिया सजने लगी है। शुरुआती दौर के बुवाई वाले खेतों में पीले फूलों की बहार से इस बार सरसों की अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा रही है। हाड कंपकंपाने वाली तेज सर्दी से जहां लोगों कंपकंपा रहे हैं वहीं, किसानों के चेहरों पर मुस्कान है। किसानों का कहना है कि ठंड बढऩे से सरसों, गेहूं, चना की फसल को फायदा होगा।

उत्तरी हवाएं होंगी प्रभावी
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगेंगी। जिससे नए साल के मौके पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, इससे पूरे प्रदेश में ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ेगी।
शेखावाटी अंचल में खासतौर पर सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी। शीतलहर और कोहरा का असर भी हावी रहेगा उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

प्रमुख जगहों का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी अंचल के साथ ही आगामी तीन से चार दिन प्रदेश में शीतलहर का दौर हावी रहेगा। फतेहपुर का पारा 0 , बीकानेर का पारा 3.4, चूरू का पारा 2.5 ,जयपुर का पारा 6.6 ,सीकर का 0.5, नागौर का 1.7, जैसलमेर का पारा 7.3, श्रीगंगानगर का पारा 5. 6, उदयपुर का पारा सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।