12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया का होली पर कांग्रेस को जबरदस्त झटका, ले लिया ये बड़ा फैसला

Mp vidhansabha : एक तरफ देशभर में रंगों की होली खेली जा रही है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में सियासत की होली। ( Jyotiraditya Scindia ) ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 17 विधायकों के बागी तेवर दिखाने के बाद सोमवार को अचानक राज्य में राजनीति गरमा गई। बढ़ते सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने सभी 20 मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए। उन्होंने नई कैबिनेट का गठन करने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp vidhansabha, madhya pradesh government crisis Jyotiraditya Scindia

Mp vidhansabha : एक तरफ देशभर में रंगों की होली खेली जा रही है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में सियासत की होली। ( Jyotiraditya Scindia ) ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 17 विधायकों के बागी तेवर दिखाने के बाद सोमवार को अचानक राज्य में राजनीति गरमा गई। बढ़ते सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने सभी 20 मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए। उन्होंने नई कैबिनेट का गठन करने का फैसला किया है।

बता दे मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। राज्य के 2 विधायकों का निधन हो गया जिसके बाद विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है। फिलहाल, कांग्रेस के 114 विधायक हैं और इस वक्त सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है। कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक एसपी विधायक का समर्थन मिला हुआ है। इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।

माना जा रहा है अगर सिंधिया गुट के विधायक सरकार का साथ छोड़ देते हैं तो राज्य में कांग्रेस के पास 97 विधायक रह जाएंगे। ऐसे में 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक सपा विधायक के समर्थन के बाद भी उसके पास 104 विधायकों होंगे। वहीं, बीजेपी के पास 107 विधायक हो जाएंगे। ऐसे में कुल 19 सीट खाली होने से बीजेपी सरकार बना सकती है। अब मंगलवार को दिनभर में देखना होगा मध्यप्रदेश में होली का रंग किस पर चढ़ता है औऱ किस का उतरता है ।