17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 42 साल की उम्र में देश के इस नामी बॉडी बिल्डर की मौत, बाथरूम में अचेत मिले, दर्जनों अवार्ड अपने नाम किए, Mister India भी रहे

सख्त नियमों का पालन करना और किसी भी तरह के नशे से दूर रहना यही उनका रूटीन था।

2 min read
Google source verification
prem_raj_arora_photo_2023-05-23_08-12-56.jpg

Prem Raj

जयपुर
Rajasthan राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाले देश के नामी बॉडी बिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की मौत हो गई। रविवार सवेरे वे अपने रूटीन काम निपटा रहे थे और उसके बाद बाथरूम में नहाने के लिए चले गए। बाद में काफी देर तक वहां से नहीं आए तो परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। पता चला कि अंदर से कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा। उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और अचेत हालत मे प्रेम राज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक प्रेमराज की मौत हो चुकी थी। दो मासूम बेटियों के पिता प्रेमराज सिर्फ 42 साल के थे। उनकी मौत से उनके सपोटर्स और उनको आदर्श मानने वाले हतप्रद हैं। वे इतने फिट थे कि पूछिए मत, लेकिन उनकी मौत ने एक बार फिर से उसी बहस को हवा दे दी है जो काफी समय से चल रही है।


दरअसल पिछले कुछ समय में कई डॉक्टर और कई अन्य फिट लोग कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से अपनी जान गवां चुके हैं। अपने रूटीन काम करने के दौरान ही उनको अचानक दौरा पडता है और उनकी जान चली जाती है। जयपुर में सिर्फ दो महीने के अंतराल में पांच बड़े डॉक्टर इसी तरह से अपनी जान गवां चुके हैं।
बात प्रेमराज अरोड़ा की तो उनकी मौत भी साइलेंट अटैक से होना सामने आ रहा है।

बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अशोक औदिच्य ने बताया कि प्रेमराज का बॉडी बिल्डिंग से गहरा जुड़ाव था। प्रेमराज ने साल 2012.13 में बेस्ट पावर लिफ्टिंग ऑफ राजस्थान का अवार्ड जीता था। 2014 में प्रेमराज ने नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब और गोल्ड मेडल जीता था। साल 2016 से 2018 के बीच दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब भी जीता। प्रेमराज जिम में युवाओं को ट्रेनिंग भी देते थे। वे बॉडी बिल्डिंग के दर्जनों अवार्ड जीत चुके थे। सख्त नियमों का पालन करना और किसी भी तरह के नशे से दूर रहना यही उनका रूटीन था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग