19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई यूनिवर्सिटी की गणित गड़बड़ाई, एक छात्रा को 100 में से 115 तो दूसरी को दे दिए 111 अंक

लापरवाही की हद : परीक्षा देने वाले कुछ विद्यार्थियों को गैर-हाजिर भी दिखाया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Mar 18, 2023

मुंबई यूनिवर्सिटी की गणित गड़बड़ाई, एक छात्रा को 100 में से 115 तो दूसरी को दे दिए 111 अंक

मुंबई यूनिवर्सिटी की गणित गड़बड़ाई, एक छात्रा को 100 में से 115 तो दूसरी को दे दिए 111 अंक

मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी (University of Mumbai) के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। कुछ विद्यार्थियों (Students) को गणित (Mathematics) विषय में पूर्णांक 100 से ज्यादा नंबर दे दिए गए, तो कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया। बीएससी पांचवें सेमेस्टर (BSc fifth semester) की एक छात्रा को गणित में 100 में 111 तो दूसरी को 115 अंक दे दिए गए। परीक्षाएं नवंबर 2022 में आयोजित की गई थीं।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने गलती मानते हुए एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि पूर्णांक से ज्यादा अंक शिक्षकों की गलती की वजह से दिए गए। मामले की जांच के बाद अंकों को ठीक कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में लापरवाही के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। बिहार (Bihar) के एक विश्वविद्यालय ने गलत एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया था। उसमें छात्र के बदले किसी सेलिब्रेटी की फोटो लगा दी गई थी। शिकायत पर विश्वविद्यालय ने सफाई दी कि विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि एक-एक की फोटो चेक करना मुश्किल होता है।

100% से भी ऊपर
परिणाम की पीडीएफ फाइल में मोमिन कॉलेज की छात्रा आयशा अंसारी के गणित में 100 में से 115 अंक दर्ज हैं। इसी तरह अशफा खान को 101, मारिया मोमिन को 109, रिफा मोमिन को 111 और आशिया शेख को 106 अंक दे दिए गए।

स्टाफ की कमी
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य संजय का कहना है कि इस तरह की गलतियां लगातार हो रही हैं। यूनिवर्सिटी में स्टाफ की कमी है। संविदा कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है।