21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार और रविवार दो दिन बंद रहेगी मुहाना सब्जी मंडी

corona virus latest update news

less than 1 minute read
Google source verification
meerut


जयपुर
मुहाना मंडी में दाे दिन हरी सब्जी ब्लाॅक व एक दिन फल व आलू—प्याज का ब्लाॅक बंद रहेगा। व्यापारियाें का कहना है कि काेराेना से बचाव के लिए मंडी परिसर में सेनेटाइज करवाया जाएगा इसलिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 18 व 19 अप्रैल काे हरी सब्जियाें का काराेबार बंद रहेगा।

वहीं प्याज आलू आढतिया के पदाधिकारियों ने बताया कि सेनेटाइज के लिए ही 19 अप्रैल काे आलू व प्याज व फल ब्लाॅक भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल मुहाना मंडी में डिमांड से ज्यादा आवक हाे रही है। वहीं ज्यादात्तर प्याज की आवक जयपुर लाेकल व कुचामन,सीकर व मथानियां से हाे रही है। इस वजह से प्याज के भाव भी कम हाे गए। आवक से आधी ही खपत हो रही है। कमोबेश सभी सब्जियों और फलों का फिलहाल ऐसा ही हाल चल रहा है।

फल और सब्जियों के दाम भी कम हुए हैं थोक में। वहीं जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि सब्जी मंडी बंद रखने और साफ सफाई करने का निर्णय बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने मिलकर लिया है। बाकि जब भी मंडी खुलती है तो उसमें सोशल डिस्टेसिंग और अन्य नियमों का पालन करने की भी पूरी तैयारी की जा रही है।