जयपुर

11​ दिन बाद भी मुकेश सैनी का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने दी सीएम हाउस घेराव की चेतावनी

मानसरोवर से 11 दिन पहले लापता हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसीपी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वे दो दिन में मुकेश को खोज निकालेंगे। लेकिन, पुलिस टीम आज तक खाली हाथ है।

2 min read
Nov 13, 2022
11​ दिन बाद भी मुकेश सैनी का नहीं लगा सुराग

जयपुर। मानसरोवर से 11 दिन पहले लापता हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसीपी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वे दो दिन में मुकेश को खोज निकालेंगे। लेकिन, पुलिस टीम आज तक खाली हाथ है। इधर, मुकेश के परिजनों के साथ ही सैनी समाज ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दे डाली है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अच्छी तरह से पड़ताल नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीम आगरा, भरतपुर, दौसा और अलवर गई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि मुकेश ने अब तक अपना फोन भी चालू नहीं किया है।

गौरतलब है कि मान्यावास के गोपाल नगर निवासी जगदीश सैनी ने बताया कि उसका भाई मुकेश सैनी (28) अकाउंटेंट का काम करता है। हर दिन की तरह मुकेश 3 नवंबर को सुबह घर से निकला था। करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर पर आखिरी बार फोन पर बात की थी। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने मुकेश को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुकेश को कई बार फोन किया गया। लेकिन कॉल बार-बार स्विच ऑफ बता रही थी। शाम तक फोन पर बात नहीं हुई तो परिजन घबरा गए। उसके बाद से ही परिजन अपने स्तर पर मुकेश की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, उनका आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


इनका कहना है:

पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तरह से प्रयास किया है और मुकेश को ढूंढ निकालने की कोशिश जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

हरिशंकर, एसीपी, मानसरोवर

Published on:
13 Nov 2022 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर