28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नशे के खिलाफ केरल से कश्मीर तक की यात्रा पर निकला मुनीर

जयपुर में केरला समाजम ने किया स्वागत  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Dec 02, 2022

देश में नशे के खिलाफ अलख जगाने का एक युवक ने बीड़ा उठाया है। समाज को जागरूक करने और युवाओं को नशे से होने वाले खतरों के प्रति आगाह करने के लिए मुनीर (26) नामक यह शख्स साइकिल यात्रा पर निकला है। केरल से कश्मीर तक की तक की इस यात्रा के दौरान हाल ही मुनीर जयपुर पहुंचा। यहां केरला समाजम सोसायटी ने उसका स्वागत किया। उसने अपनी यात्रा 20 अक्टूबर को केरल के आलत्तूर जिले के पालक्काड़से शुरू की थी। शुरू में उसका दोस्त भी साथ था जो बाद में लौट गया। मुनीर के अनुसार आज की युवा पीढ़ी बहकावे में आकर नशे के शिकंजे में गिरफ्त हो रही है। इससे उनकी न केवल सेहत बल्कि जिंदगी बर्बाद हो रही है। बेहतर होगा वे इससे दूर हो जाएं। इसी उद्देश्य से उसने साइकिल यात्रा का मार्ग चुना है। मुश्किलों के बारे में मुनीर का कहना था कि दिक्कतें तो बहुत आ रही हैं लेकिन जब लक्ष्य बड़ा हो तो हर मुश्किल छोटी लगती है।