9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्मशान के पास कंबलों में बंधा मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

रेनवाल में सवाई माधोपुर मानटाउन थाने के एचएस की हत्या।

2 min read
Google source verification
Murder in renwal manji

रेनवाल मांजी (जयपुर). जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर रेनवाल मांजी कस्बे के श्मशान घाट के पास सोमवार सुबह सवाईमाधोपुर मानटाउन थाने के हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या करने के बाद आरोपित शव को श्मशान घाट के पास डाल गए। शव कम्बलों लपेटकर बांधा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। रेनवाल मांजी चौकी इंचार्ज लालचन्द मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे कस्बे के श्मशानघाट के पास एक महिला भैंस लेकर जा रही थी। उसने शव को जानवरों द्वारा नोंचते हुए देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद जयपुर से घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार उसने स्लेटी रंग की शर्ट व नीले रंग की जीन्स पहन रखी थी।
खाली कारतूस मिला, गले पर घाव
संजय के शव के पास ही 7.62 एमएम का एक खाली कारतूस भी मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कहीं ओर स्थान पर की गई है तथा बदमाश दो बेडशीट, एक साड़ी व दो ऊनी कम्बलों में नीले रंग की रस्सी से बांधकर शव को रेनवाल मांजी के श्मशान घाट के पीछे सुनसान जगह पर डाल गए। मृतक की गले की नस पर भी चाकू से काटने के निशान हैं तथा साथ ही आंख के ऊपर सिर में गहरा घाव लगा हुआ था।
परिवार के साथ जामणे में गया था
जानकारी के अनुसार संजय व उसका परिवार सोमवार सुबह जयपुर के मालवीय नगर में बहन के लड़का होने पर जामणा देने गए थे। संजय के भाई शेखर कुमार ने बताया कि हम साढ़े 11 बजे जयपुर पहुंच गए थे। वहां कुछ देर रुकने के बाद सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संजय वहां से ये कहकर निकला था कि उसे मानसरोवर में टीटू नाम के युवक के पास कुछ काम है। वह थोड़ी देर बाद लौट आएगा। उसने ये भी कहा था कि टीटू पूर्व में सवाईमाधोपुर रहता था।
जीजा की नई कार लेकर निकाला
मालवीय नगर से संजय अपने जीजा की नई कार से रवाना हुआ था, लेकिन इसके बाद दोपहर दो बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसके बारे में काई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने मंगलवार को जवाहर सर्किल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फिलहाल कार का पता नहीं चला है।
कहीं और हत्या कर यहां डाला शव
पुलिस एफएसएल टीम के अनुसार आरोपितों ने कहीं और जगह हत्या करने के बाद शव को सोमवार रात करीब 12 बजे श्मशान के पास डाला था। बाद में आरोपित वहां से भाग निकले। हालांकि अभी तक हत्या का पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। चेहरे पर तेजाब डालने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन जानवरों द्वारा चेहरा नोंच लेने के कारण स्पष्ट पता नहीं चल सका है।