
rape case
murlipura rape case : जयपुर। मुरलीपुरा ( murlipura thana )में समारोह में दस वर्षीय बच्ची से (minor rape )बलात्कार करने के बाद आरोपी ( rape case accused )राजू तफ्तीश के दौरान पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस जब आरोपी को तलाश रही थी तो वह पुलिस के साथ घूमने का नाटक कर रहा था।
थानाधिकारी रामवतार सिंह ताखर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे गार्डन में पहुंचते ही बाहर निकलने वाले गेट बंद कर दिए। करीब सवा सौ परिजन, रिश्तेदार, परिचितों के अलावा हलवाई, केटरिंग और अन्य काम करने वाले वहां थे। अच्छी तरह से तस्दीक के बाद एक-एक कर लोगों को जाने दिया और संदिग्धों को रोक लिया। बलात्कार की यह घटना रविवार रात की है। जब एक परिवार चाकसू से मुरलीपुरा में सगाई समारोह में शरीक होने आया था। यहां पर उनकी दस साल की बालिका से किसी ने बलात्कार कर डाला था। ( rajasthan police )
इस दौरान चाट स्टॉल का ठेकेदार राजू राजपूत अन्य स्टाल लगाने वालों को खड़ा कर बोला, ‘साहब...इन सबकी भी अच्छी तरह से तस्दीक कर लो। बच्ची से ऐसा काम (बलात्कार) करने वाले को तो पकड़ कर मार देना चाहिए।’ जांच में राजू ही ही बलात्कार का आरोपी निकला। जब उससे पूछा गया कि अब तेरे साथ क्या किया जाए, तब वह गिड़गिड़ाने लगा। ( rajasthan news )
पुलिस ने आरोपी राजू को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी राजू बीस मिनट कुर्सी से नदारद रहा। इस मामले में एफएसएल टीम ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों के अधोवस्त्र की तस्दीक कर रही थी। राजू के अधोवस्त्र की तस्दीक के बाद ही उसके बलात्कारी होने का सच सामने आया। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरों ( cctv camaras )की फुटेज खंगाली तो सामने आया कि जब बालिका बाथरूम में गई, तब आरोपी राजू स्टाल पर बैठा नजर आया। लेकिन इसके बाद कुर्सी खाली नजर आई। करीब 20 मिनट बाद आरोपी फिर कुर्सी पर बैठा नजर आया। जबकि वह गार्डन में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे ( cctv footage )में भी नजर नहीं आया। तब जाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। फिर भी उसने अपना जुर्म नहीं कबूला। ( jivanu )
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैज्ञानिक और अन्य तकनीकी सबूत मिलने के बाद भी उसने अपना जुर्म नहीं कबूला। बाद में उसे आश्वासन दिया गया कि बच्ची ने ही तुझे बुलाया होगा। तू सही बता देगा, तो तुझे बचाया जा सकेगा। झूठ बोलेगा तो फंस जाएगा। तब जाकर उसने अपना जुर्म कबूला।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को सूचना मिलने के 20 घंटे के अंदर पकडऩे वाली टीम के साथ एफएसएल वैज्ञानिकों को बधाई दी। कमिश्नर ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र भी दिया।
Published on:
05 Feb 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
