8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जुटे मुस्लिम समाज के लोग, कहा- ‘बिल लागू होने पर वक्फ संपत्तियों के संचालन की आजादी हो जाएगी खत्म’

Muslims on Waqf Bill: रैली में प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में जमाअते-इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो इस बिल पर विचार करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 11, 2024

Waqf Board: जयपुर। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में रविवार को एमडी रोड पर ‘तहफ्फुजे औकाफ कॉन्फ्रेंस' (रैली) का आयोजन हुआ। इसे विभिन्न मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों, उलेमाओं और नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने एक सुर में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रैली में प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में जमाअते-इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो इस बिल पर विचार करें। वहीं, उलेमाओं ने कहा कि वक्फ की जमीन हमारी अपनी जमीन है, जिसको लोगों ने दान किया है।

केंद्र के वक्फ संशोधन बिल को लागू नहीं होने दिया जाएगा। विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी, मुहिबुल्लाह नदवी, मौलाना तौकीर रजा और सैयद सरवर चिश्ती ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। संयोजक मुहम्मद नाजिमुद्दीन ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश किया गया था, जिसे बाद में जेपीसी को भेजा गया था। इस बिल का पूरे देश में विरोध हो रहा है। बिल पास होने के बाद वक्फ संपत्तियों के संचालन व प्रबन्धन की आजादी समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों में नहीं, अब जयपुर में हो रही बिना मिट्टी और पानी के केसर की खेती