30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में हिजाब पर बैन के लिए मुस्लिम पिता और पुत्री अनशन पर बैठे, कही यह बड़ी बात

तंजिम का कहना है कि उन्हें धमकियां मिलती है, पहले भी कई फतवे जारी हुए। लेकिन शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ नागरिकता संशोधन कानून और समान नागरिकता सहिंता को जल्द लागू करने तक आंदोलन जारी रहेगा। तंजिम का कहना है कि मैं मुस्लिम समाज से आती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं स्कूल-कॉलेज और सरकारी दतरों में हिजाब पहनूं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ban on hijab

स्कूलों में हिजाब पर बैन के लिए मुस्लिम पिता और पुत्री अनशन पर बैठे, कही यह बड़ी बात

For Ban On Hijab In Schools Muslim Father & Daughter Sit on Fast :कर्नाटक के बाद राजस्थान में हिजाब को लेकर मामला गर्माया हुआ है। हिजाब पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अहमदाबाद की तंजिम मेरानी अपने पिता के साथ जयपुर स्थित शिप्रापथ थाने के पास मैदान में अनशन पर बैठ गई है। तिरंगा गर्ल के नाम से मशहूर तंजिम लाल चौक पर तिरंगा फहरा चुकी है। उनका कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के लिए जाते है न की धर्म का प्रचार करने के लिए। इसलिए स्कूल-कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी लगनी चाहिए। तीन दिन से अनशन पर बैठी तंजिम का कहना है कि वह रविवार शाम पांच बजे से पानी पीना भी छोड़ देगी।

मिलती रही धमकियां, जारी हुए फतवे
तंजिम का कहना है कि उन्हें धमकियां मिलती है, पहले भी कई फतवे जारी हुए। लेकिन शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ नागरिकता संशोधन कानून और समान नागरिकता सहिंता को जल्द लागू करने तक आंदोलन जारी रहेगा। तंजिम का कहना है कि मैं मुस्लिम समाज से आती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं स्कूल-कॉलेज और सरकारी दतरों में हिजाब पहनूं।

यह भी पढ़ें : हिजाब और बुर्का आक्रमणकारियों की देन... राजस्थान में लगेेगा प्रतिबंध: किरोडीलाल

मुस्लिम लड़की कलेक्टर बनेगी तब भी हिजाब पहनेगी
तंजिम के पिता अमीर मेरानी ने बताया कि गलत तो गलत है। वह भी अपनी बेटी तंजिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटे हुए हंै। उनका कहना है कि कल को कोई मुस्लिम लड़की कलेक्टर बन जाएगी तो क्या कुर्सी पर हिजाब पहनकर बैठेगी? ऐसा नहीं चल सकता।

Story Loader