
खय्याम साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे मशहूर बॅालीवुड स्टार्स और संगीतकार, अंतिम बिदाई पर सभी की आंखे हुई नम,जैसे सफेद रंग के नाखून लिवर संबंधी रोगों जैसे हेपेटाइटिस, पीले नाखून फेफड़े संबंधी,
अगर शरीर का कोई ऐसा अंग है जिसे हम हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं तो वो हैं आपके नाखून..अधिकांश हम क्या करते है उन्हें काट लेते हैं और काम ख़त्म. पर जिस चीज़ पर हमारा ध्यान नहीं जाता वो ये कि नाख़ून हमारी सेहत के कई राज़ खोलते हैं.अगर आपके अपने नाखूनों पर कुछ लकीरें दिख रही हैं? तो उन लकीरों को इग्नोर ना करे क्योकी ये किसी बिमारी का संकेट भी दे सकती है.
आइये सबसे पहले जानते है ये क्यो होती है.
आपके नाख़ून कुछ सेल्स के बने होते हैं. इनमें ऐसी लकीरें आने के पीछे कुछ
कारण होते हैं--एक्जिमा एक तरह की स्किन कंडीशन है. इसमें स्किन पर सफ़ेद चकत्ते पड़ जाते
हैं. उसकी वजह से नाखूनों पर धारियां बन जाती हैं.
-स्किन में बहुत ज़्यादा ड्राईनेस भी एक वजह है.
-अगर आपके शरीर में प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक, विटामिन की कमी है तो
नाखूनों पर ऐसे निशान बन जाते हैं
ऐसी लकीरें आपके नाखूनों की शुरुआत से लेकर उनकी जड़ तक होती है. ये
ज़्यादातर तब होता है जब नए सेल्स बनने बंद हो जाते हैं. पर अगर इसके
साथ-साथ नाखूनों का रंग भी बदल रहा है तो ये एक हेल्थ प्रॉब्लम है.
वहीं अगर नाख़ून पर बनी लकीरें चौड़ाई में हैं तो ये एक बीमारी एक तरफ़
इशारा है. इसे बोज़ लाइन्स भी कहा जाता है. जब तक ये ठीक नहीं हो जाती, तब
तक आपके नाख़ून निकलना भी बंद हो जाते हैं. ये लकीरें बीसों नाखूनों पर बन
जाती है. इसकी वजह हो सकती है
अब बात करते है किस समय डॉक्टर को दिखाना चाइए
अगर आपके नाख़ूनों में कोई भी बदलाव आ रहा है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाइए.
अगर आपके नाख़ून पर चोट लगी है तो उसे ठीक होने के लिए कुछ हफ़्तों का समय
दीजिए. पर अगर--नाख़ूनों पर कट लगा है,नाख़ून दब गया है,उधड़ गया है,या
नाखूनों के नीचे ब्लीडिंग हो रही है,तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाइए
डॉक्टर हो सकता है आपको यूरीन और किडनी का टेस्ट करवाने के लिए बोलें. ये
पता लगाने के लिए कि कहीं आपको किडनी की बीमारी या डाइबिटीज़ तो नहीं है.
आपको बता दे नाख़ूनों पर लकीरों का मतलब हमेशा बीमारी नहीं होता है.
कभी-कभी ये शरीर में पोषण की कमी की वजह से भी होता है. इस केस में
डॉक्टर आपको सप्लीमेंट देंगे. पर अगर ऐसा नहीं है तो आपके टेस्ट से ही
पता चलेगा कि असल में दिक्कत क्या है. उसी हिसाब से डॉक्टर आपका इलाज
करेगा
Published on:
21 Aug 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
