जयपुर

राजकीय भवनों का नामकरण दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर कर सकेंगे

विभिन्न राजकीय भवनों का नामकरण प्रदेश के दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जा सकेगा।

less than 1 minute read
Oct 08, 2023
Rajasthan CM Ashok Gehlot

जयपुर। विभिन्न राजकीय भवनों का नामकरण प्रदेश के दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुमोदन के बाद अब इन भवनों के नामकरण प्रस्तावों की स्वीकृति जारी की जा सकेगी।

शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से राजकीय भवनों का नामकरण किए जाने के सम्बन्ध में जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन और डूंगरपुर जिला कलक्टर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर विभिन्न नामकरण प्रस्तावों की अभिशंषा की गई है। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण का नामकरण गोविन्द सिंह पडिहार के नाम पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीडासरी, तहसील लाडनू का नामकरण लादूराम सोहू के नाम पर तथा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, सागवाड़ा का नामकरण छगनलाल सिंघवी के नाम पर करने का प्रस्ताव शामिल है। एक अन्य फैसले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 7 वृहद जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 21 हजार 613 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Published on:
08 Oct 2023 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर