8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकघर में मिलेंगी बैंक जैसी सुविधाएं, नए वाहनों का होगा दीर्घकालीन बीमा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

3 min read
Google source verification
India Post Payments Bank

India Post Payments Bank

जयपुर। एक सितंबर आमजन के लिए कईं नई सुविधाओ की सौगात लेकर आएगा। प्रदेश के चयनित मुख्य डाकघर पोस्टल पेमेंट बैंक में तब्दील हो जाएंगे। जिसके बाद डाकिये अब कैश जमा करने और भुगतान का काम भी करेंगे। रेलवे में भी यात्रियो को इंश्योरेंस की सुविधा वैकल्पिक मिलेगी। नई सुविधाओं के साथ ही सितंबर का पहला सप्ताह बैंकिंग कामकाज से संबंध रखने वाले नियमित ग्राहकों के लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है।

डाकघर 1 सितम्बर से पोस्टल पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) में तब्दील हो जाएंगे। इसमें राजस्थान में 165 डाकघर पोस्टल पेमेंट बैंक के रूप में काम करना शुरू कर देंगे। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जयपुर में फिलहाल जीपीओ को शामिल किया है। प्रदेश का मुख्य लांचिंग समारोह जयपुर के बिड़ला सभागार में होगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी करेंगे। देश का मुख्य समारोह में नई दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री इसकी शुरुआत करेंगे। दावा है कि दिसम्बर तक प्रदेश के 10309 डाकघर में पोस्टल पेमेंट बैंक की सुविधा मिलेगी। डाकियों को 100 दिन में 11 लाख खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है।

रेल ट्रैवल इंश्योरेंस
भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों को मुफ्त में मिलने वाला रेल ट्रैवल इंश्योरेंस एक सितंबर से बंद करने का फैसला किया है। यात्रियों के लिए एक तारीख से यह सुविधा वैकल्पिक होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट-ऐप से टिकट बुकिंग के वक्त यात्रियों को यह विकल्प चुनने को मिलेगा। अगर कोई यह सुविधा चुनेगा, तो उसे इसके लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ेगी। पुरानी व्यवस्था में टिकट के साथ 10 लाख रुपए तक इश्योरेंस हर यात्री को मिलता था।

अब देना होगा जुर्माना
सरकार ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त की। फिर भी जो लोग यह काम नहीं करेंगे या इसमें दी समय सीमा से अधिक देरी करेंगे, तो आयकर उन पर 10 हजार रुपए तक जुर्माना लगाएगा। कर दाता की कुल वाॢषक आय पांच लाख रुपए से कम है, तो जुर्माना 10 हजार से कम रहेगा।

बाइक-कार इंश्योरेंस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) ने नई गाडियों और दुपहिया वाहनों के दीर्घकालिक बीमा कवर को अनिवार्य कर दिया है। आईआरडीएआई ने सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से इस कवर को एक सितंबर से प्रभाव में लाने का निर्देश भी दे दिया है। ऐसे में एक तारीख से जो कोई भी नई कार या बाइक लेगा, उसे तीन साल और पांच साल का इंश्योरेंस कवर एक साथ लेना पड़ेगा। हालांकि, लोगों को हर साल इंश्योरेंस नवीनीकरण कराने से राहत मिलेगी।

रेलवे में खाने के बिल
रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने के स्टाल्स पर अब एक तारीख से बिल भी मिलेगा। सेंट्रल रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर खान-पान के स्टॉल संचालकों को प्वॉइंट
ऑफ सेल (पीओएस) या इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग मशीन से बिल देने का आदेश दिया है। अगर कोई बिल देने से मना करेगा, तो उसकी शिकायत जीआरपी पुलिस और आईआरसीटीसी से भी की जा सकती है।

जेईई मेन्स पंजीकरण
ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन्स का रजिस्ट्रेशन भी शनिवार से शुरू होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस परीक्षा का आयोजन कराएगी। पहले यह जिम्मा सीबीएसई के पास रहता था। पंजीकरण की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी, जबकि इसकी परीक्षा जनवरी माह में होगी और फरवरी में उनके परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बैंक सेवाओं पर असर
बैंक से जुड़े कामों पर भी सिंतबर के शुरुआती 3-4 दिनों में असर पड़ेगा। कारण, साप्ताहिक-त्योहार की छुट्टियां और आरबीआइ के अधिकारियों की हड़ताल है। दो तारीख को रविवार है, जबकि ३ को जन्माष्टमी है। ये दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे। 4-5 सितंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एंप्लाई (यूएफआरबीओई) के सदस्य छुट्टी पर जा रहे हैं।