
Nasir-Junaid Murder Case
Nasir-Junaid Murder Case: जयपुर/भरतपुर/पहाड़ी. जुनैद-नासिर की हत्या को करीब 3 महीने का टाइम निकल गया है। अभी तक 9 आरोपियों में से सिर्फ 3 को गिरफ्तार किया गया है। इसी को लेकर नाराज पीड़ित परिवार का चचेरा भाई जाबिर रविवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा जाबिर सोमवार सुबह तक टावर पर ही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जुनैद—नासिर की हत्या हुए करीब 89 दिन निकल गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। जुनैद-नासिर के घरवाले लगातार गोरक्षा दल से जुड़े मोनू मानेसर पर आरोप लगा रहे हैं। तेज आंधी चलने के बावजूद रविवार से अभी सोमवार तक युवक मोबाइल टावर पर बैठा हुआ है। हालांकि इस दौरान पुलिस के एएसपी हिम्मत सिंह व डीएसपी प्रदीप यादव मोबाइल पर चढ़े जाबिर को समझाने में जुटे हुए हैं।
लगातार चल रहा है प्रदर्शन
नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार घाटमीका के जाबिर के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें शेष आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घाटमीका में लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में शेष आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर शनिवार को जाबिर ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह मोबाइल टावर पर चढ़ जाएगा। रविवार दोपहर बाद जाबिर मोबाइल टावर की चोटी पर बैठ गया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरेगा।
यह था मामला
16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बारवास गांव के पास जली हुई बोलेरो कार में जुनैद के साथ नासिर की भी जली हुई लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद से ही नासिर की बीवी परमीना सदमे में है। जुनैद-नासिर की हत्या को तीन महीने से भी ज्यादा गुजर चुका है। लेकिन अब तक इनमें से सिर्फ 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, बाकी की तलाश की जा रही है।
तेज आंधी में होते रहे परेशान
मोबाइल टावर पर चढऩे के कुछ देर बाद ही तेज आंधी और तूफान आ गया। इस दौरान एक साथ अंधेरा हो गया। मोबाइल टावर पर चढ़ा व्यक्ति जाबिर ऊपर चोटी से उतरकर मोबाइल टावर के मध्य में आकर बैठ गया। थानाधिकारी शिवलहरी मीणा की ओर से समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन जाबिर मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरा।
Published on:
15 May 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
