29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: जयपुर में पहली बार, किसी भी थिएटर में कोई सा भी मूवी शो देखें मात्र 75 रुपए में

National Cinema Day 2022 : सिनेमा दिवस को लेकर जयपुर में भी उत्साह, 75 रुपए में देख सकेंगे फिल्म, देशभर में पहली बार हो रहा सेलिब्रेट, मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थिएटर भी पहले से जुड़े

2 min read
Google source verification
movie show

Good News: जयपुर में पहली बार, किसी भी थिएटर में कोई सा भी मूवी शो देखें मात्र 75 रुपए में

जयपुर. दुनियाभर के देशों की पहल पर इंडिया में भी राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। 23 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघर इसे अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे है। इस पहल में जयपुर के सिनेमाघर भी जुट गए है। इस दिन सभी सिनेमाघरों में 75 रुपए की टिकट रखी गई है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति 75 रुपए में कोई सा भी शो देख सकेगा। इस पहल को सबसे पहले कई मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर संचालकों ने समर्थन दिया था।

अब शहर के कई सिंगल थिएटर भी इस पहल में जुड़ गए है। सभी जगह पर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जानकारी के मुताबिक सभी जगहों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा सीटे बुक हो चुकी है। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक अलग तरह का सेलिब्रेशन है, विदेशों में इस दिन टिकट रेट को कम कर दिया जाता है। कोरोना के बाद टिकट दर कम करने की मांग हो रही थी और एक दिन ही सही यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

अमरीका की तर्ज पर इंडिया में सेलिब्रेशन
जानकारी के मुताबिक नेशनल सिनेमा डे का ट्रेंड अमरीका से आया है। अमरीका में सिनेमा डे तीन सितम्बर को सेलिब्रेट किया। अमरीका के अलावा ब्रिटेन, यूरोपीय देशों और मिडिल ईस्ट में भी इस तरह का सेलिब्रेशन हुआ। यहां पर भी सस्ती दरों पर लोगों को फिल्म देखने की सुविधा देखने को मिली। अब इसी तर्ज पर इंडिया में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज सहित शहर मल्टीप्लेक्स स्क्रीन पर लोग 75 रुपए में कोई सी फिल्म देख पाएंगे।

70 प्रतिशत एडवांस बुकिंग
मिराज सिनेमा के जीएम अरुण टाक ने बताया कि 23 सितम्बर की एडवांस बुकिंग को लेकर जबरदस्त रेस्पॉन्स है। लगभग 70 प्रतिशत सीटे फुल हो चुकी है। सबसे ज्यादा ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर बुकिंग हुई है। राजमंदिर के अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि हमने भी नेशनल थिएटर डे को सेलिब्रेट करने की पहल से जुड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए एडवांस बुकिंग ओपन कर रखी है। यह देश के फिल्म इतिहास का यादगार दिन साबित होगा। फिल्म एक्सपर्ट अमिताभ जैन ने बताया कि इस खास दिन जयपुर में ब्रह्मास्त्र के अलावा सनी देओल की चुप, हॉलीवुड फिल्म अवतार, आर माधवन की फिल्म धोका देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा ब्रह्मास्त्र को लेकर क्रेज है।

इंडिया में पहली बार सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। जयपुर में भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है। अधिकांश जगह एडवांस बुकिंग फुल होने वाली है। कोरोना के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी को यह दिन पूरा करने वाला है।
राजबंसल, फिल्म वितरक

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

ट्रेंडिंग