29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएनआईटी जयपुर में नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
एमएनआईटी जयपुर में नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन

एमएनआईटी जयपुर में नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों की उपलब्धि का समर्थन करने के लिए एक सहयोगी प्रयास में वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, आईआईटी पलक्कड़ प्रौद्योगिकी आई-हब फाउंडेशन, एमएनआईटी जयपुर और आईआईटी रुड़की कार्यशाला आयोजित करने के लिए साथ आए।

नेशनल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का उद्घाटन निदेशक प्रो एन पी पाढ़ी, डॉ. ए. शेषाद्री शेखर, निदेशक, आईआईटी पलक्कड़, डॉ. रंगन बनर्जी, आईआईटी दिल्ली और डॉ. अनीता गुप्ता, डीएसटी की उपस्थिति में किया गया। एमएनआईटी जयपुर और आईआईटी दिल्ली, आईआईटी पलक्कड़ और एमएनआईटी जयपुर के बीच वर्कशॉप के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। वर्कशॉप में समाज के विकास में योगदान देने के उद्देश्य से बिजली व्यवस्था के मुद्दों, चुनौतियों और अनुसंधान एवं विकास पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अन्य तकनीकी कार्यशालाओं और ब्रेकआउट सत्रों के साथ जारी रहा। कार्यक्रम का समापन कॉलेज की सांस्कृतिक टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ।