8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हजार पुलों से गुजरेगा रोमांच का सफर

उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तनसोम नदी पर बना सबसे बड़ा पुल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ajay Sharma

Mar 26, 2019

jaipur

एक हजार पुलों से गुजरेगा रोमांच का सफर

धीरेन्द्र जोशी .उदयपुर
उदयपुर से अहमदाबाद तक ब्रॉडगेज रेल लाइन पर ट्रेन का सफर काफी रोमांचक होगा। अरावली की वादियों से गुजरती यह रेल लाइन कोंकण रेलवे की तरह ही नयनाभिराम नजारों को समेटे रहेगी। कहीं हरियाली के बीच बहती नदियों की कलकल लुभाएगी तो कहीं ऊंचे पुल से गुजरने का रोमांच महसूस होगा जो सफर को यादगार बना देंगे।

२३० मीटर लम्बा पुल बनाया

इस रेल लाइन पर करीब एक हजार छोटे-बड़े पुल होंगे। इनमें से उदयपुर से हिम्मतनगर तक छोटे-बडे़ करीब ६९० पुल बनाए गए हैं जो पहाड़ों के बीच सर्पिलाकार मार्ग पर नदियों और सड़कों पर बनाए गए हैं। उदयपुर से डूंगरपुर के बीच २२ बड़े पुल होंगे। इनमें से १५ पुलों का काम पूरा हो चुका है। सबसे बड़ा पुल सोम नदी पर बनाया गया है। यह पुल १२ स्पान पर बनाया गया है और प्रत्येक स्पान में करीब १९ मीटर की दूरी है। एेसे में यह पुल २३० मीटर के करीब लंबा बनाया गया है। बारिश के दिनों में जब नदी बहेगी तो नजारा देखते ही बनेगा।

इतना हुआ काम

सूत्रों के अनुसार हिम्मतनगर तक करीब ६९० छोटे-बड़े पुल में से ५० पुलों का काम अभी चल रहा है। अन्य सभी पुल बनकर तैयार हो गए हैं। ४० बड़े पुलों में से ३३ पुलों का काम पूरा हो चुका है। हिम्मतनगर से अहमदाबाद तक करीब ३०० छोटे-बड़े पुल बनाए गए हैं जिनमें से चार बड़े पुल हैं।

यहां मिलेंगी वादियां

उदयपुर शहर के करीब २० किलोमीटर दूर खारवा के बाद घने जंगल और पहाडि़यों के बीच से गुजरती टे्रन कई छोटे-बड़े पुल से होते हुए गुजरेगी जो रोमांच का अनुभव करवाएगी। टीडी नदी पर करीब १५० मीटर लम्बा पुल तैयार किया गया है। हालांकि यहां मीटरगेज लाइन की तुलना में घुमाव को कम किया गया है, फिर लहराती ट्रेन यात्रियों का मन मोह लेगी। इसी प्रकार बगुरुआ तालाब पर तीन स्पान का पुल बनाया गया है जो करीब १०० मीटर लंबा है।

३८ मीटर ऊपर से गुजरेगी ट्रेन
केवड़े की नाल में ओड़ा में बांसवाड़ा मार्ग पर से गुजर रहा रेलवे पुल ऊंचाई का अनुभव करवाएगा। मीटर गेज का पुल ३२ मीटर ऊंचा था, ब्रॉडगेज का नया पुल ३८ मीटर ऊंचा बनाया गया है। करीब १२५ फीट की ऊंचाई से गुजरती ट्रेन से नीचे सड़क पर चलती गाडि़यां रोमांच से भर देंगी।