
नीट पीजी 2024 के दाखिले की अंतिम सूची जारी करने पर रोक लगने के बाद राजस्थान के पात्र उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने काउंसलिंग की तारीख में बदलाव की मांग की है। नीट पीजी स्टूडेंट्स ने बताया कि ऑल इंडिया नीट पीजी का रिजल्ट 20 नवंबर को जारी हुआ था और 27 नवंबर तक पात्र उमीदवारों को ज्वॉइन करना था। इसके लिए उन्हें तीन दिसबर तक आवंटित सीट से इस्तीफा देना था।
राजस्थान में हाईकोर्ट ने राज्य कोटे के तहत नीट पीजी की अंतिम सूची पर रोक लगा दी है। इससे राजस्थान का रिजल्ट जारी नहीं हो सका। दूसरी ओर, पांच दिसबर से ऑल इण्डिया के दूसरे राउंड की काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी। साथ ही ऑल इंडिया पीजी नीट का दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में उनके राज्य का रिजल्ट जारी नहीं होने से वे न तो इस्तीफा दे सकते हैं और न ही काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि दूसरे राउंड की ऑल इंडिया नीट पीजी काउंसलिंग भी पूर्व की भांति देरी से जारी की जाए।
Published on:
30 Nov 2024 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
