
कोरोना काल में एनईआई का राजस्थान सरकार को सहयोग
जयपुर। सीके बिरला ग्रुप की कंपनी नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनईआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई मे सहयोग के रूप में राजस्थान सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का योगदान दिया। राज्य को बढ़ी हुई ऑक्सीजन की मांग से निपटने में मदद करने के लिए इन कंसंट्रेटर को विशेष रूप से इस कोविड-19 लड़ाई के खिलाफ राज्य के प्रयासों के सहयोग के लिए आयात किया गया था। प्रत्येक कंसन्ट्रेटर 10 लीटर क्षमता का है और जरूरत पडऩे पर एक समय में दो रोगियों को सहारा देने के लिए इसमें दोहरी नोजल है। इन कंसंट्रेटर को मुख्य सचिव निरंजन आर्य और सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सिद्धार्थ महाजन को एनईआई के प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ रोहित साबू ने सौंपे। इस अवसर पर सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष संजय साबू, एनईआई के हैड (पब्लिक अफेयर्स) डॉ. विजय बसोतिया और सीआईआई राजस्थान के निदेशक और प्रमुख नितिन गुप्ता भी उपस्थित थे।
रोहित साबू ने कहा कि 75वर्षों से मौजूद कंपनी के रूप में इस कठिन समय के दौरान राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध होना हमारी जिम्मेदारी है। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारे प्रयासों से अस्पताल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग का सामना करने और जीवन बचाने में सक्षम हों। हम अन्य सीआईआई सदस्यों के साथ सरकारी प्रयासों का सहयोग करने के लिए कई अन्य पहल भी कर रहे हैं। एनईआइ ने हाल ही में राजस्थान के अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने में भी मदद की है। कंपनी ने वडोदरा गुजरात के सावली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी 50 बिस्तर दान किए। एनईआइ ने जयपुर, निवाई, वडोदरा और मानेसर में अपने कर्मचारियों के लिए भी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का आयात किया है। ये एनईआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ-साथ उन कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होंगे जिन्हें घर पर इसकी जरूरत है। यह कर्मचारियों की भलाई के लिए कई अन्य पहलों, जैसे बीमा कवर में वृद्धि, अस्पताल के बिस्तर और ऑक्सीजन की उपलब्धता में मदद आदि में एक और कदम है।
1946 में स्थापित नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत का अग्रणी बियरिंग निर्माता एवं निर्यातक है, जिसे गुणवत्ता एवं डिलीवरी में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। एनईआई का मुख्यालय जयपुर में है। 1946 में 19 आकारों में 30,000 बियरिंग्स से शुरूआत करने के बाद, एनईआई आज हर साल 2300 से अधिक आकारों में 200 मिलियन से अधिक बियरिंग्स बनाता है और भारत एवं पांच महाद्वीपों के 30 अन्य देशों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। एनईआई ने 2020 में अपनी पूर्ण स्वामित्व की यूरोपीय सब्सिडरी के माध्यम से किनेक्स बियरिंग्स का अधिग्रहण किया। एनईआई 550 ऑथोराइज्ड स्टॉकिस्ट्स के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से भारतीय बाजार को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
Published on:
19 May 2021 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
