NEST 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (National Institute of Science Education and Research ) (एनआइएसईआर) (NISER) नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (National Entrance Screening Test) (नेस्ट) (NEST 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू करेगा।
NEST 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (National Institute of Science Education and Research ) (एनआइएसईआर) (NISER) नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (National Entrance Screening Test) (नेस्ट) (NEST 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर लॉगिन कर 17 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 12 जून को जारी किए जाएंगे। नेस्ट परीक्षा (NEST Exam) 24 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
पात्रता मापदंड
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों का जन्म 1 अगस्त, 2003 को या उसके बाद हुआ हो। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (National Institute of Science Education and Research Bhubaneswar) (एनआइएसईआर), भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University)-डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज (UM-DAE CEBS) में एडमिशन पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है।